top of page

समर्थक-प्रचारक-विचारकजय आदिवासी युवा शक्ति ( जयस ) - विक्रम अछालिया

समर्थक

समर्थक सलमान खान,अमिताभ बच्चन आदि के भी हो सकते है। इसलिये ज्यादा समर्थकों को देखकर खुश नही होना है। इन्ही समर्थकों में से कुछ बेहतर वर्क करने वाले प्रचारक निकलते है।

समर्थक का समय क्षणिक रहता है, आज हमारे साथ तो कल किसी और के साथ रहते है ये माहौल देखकर चलते है।


प्रचारक

ये समर्थको वाली भीड़ से छनकर आते है, और किसी विशेष विचारधाराओ को अंतिम पंक्ति में खड़े लोगो तक पहुचाते है,इनकी संख्या समर्थको से कम होती है, क्योंकि विचारो को समझने वाले कम ही लोग होते है।

इन्ही प्रचारकों से छनकर जो आते है, उन्हें विचारक कहते है, इनकी संख्या प्रचारकों से कम होती है।


विचारक

ये पूर्ण समर्पित फूल टाइमर कार्यकर्ता बनते है। इन वैचारिक कार्यकर्ताओ की जीवनशैली और कार्यशैली समाज में जीनियस खड़े करके समाज को सुपर पावर बनाने में बेहतरीन मददगार साबित होते है,ये हर क्षेत्र में भूमिकाये निभाने में पूर्ण सक्षम होते है।इनकी संख्या प्रचारकों से कम होती है। इन्ही के कार्य को आने वाली सेकड़ो नस्ले याद करती रहती है। इन विचारकों को हम यूथ आइकॉन भी कह सकते है। इतिहास गवाह है, इन समर्पित कार्यकर्ताओ के वर्क ने सामाजिक,आर्थिक, सांस्कृतिक,इतिहासिक,राजनैतिक, भौगोलिक,व्यवसायिक,शैक्षणिक,पर्यावरण,विज्ञान और तकनीकी क्षेत्रो में क्रांतिकारी साबित हुये है।

विचारक मरते दम तक हार नही मानते है। यही तरीका जयस पुरखा परिवार में अपनाना होगा। तभी हम लोग अपने समाज के लिये बेहतर परिणाम दे सकते है।


विक्रम अछालिया (Vikram Achhaliya)

9406767776

जय जयस


ree

Comments


bottom of page