top of page

दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़) में आदिवासी फिर से आंदोलन करने पर मजबूर हो रहे हैं।

दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़) में आदिवासी फिर से आंदोलन करने पर मजबूर हो रहे हैं।


दंतेवाड़ा के गुमियापाल पंचायत के ग्राम आलनार के पहाड़ में लौह अयस्क की खदान को निजी कम्पनी को खनन के लिए दे दिया गया है। खनन के लिए गुमियापाल में पुलिस का नया कैंप स्थापित होना है, जिसके विरोध में आदिवासी प्रदर्शन कर रहे हैं।

आदिवासियों का कहना है कि पुलिस कैम्प के नाम पर उनकी जमीन का अधिग्रहण करेगी और आलनार की लौह अयस्क खदान निजी कम्पनी के लिए काम शुरू किया जाएगा। बैलाडीला क्षेत्र में माइंस और जमीन अधिग्रहण का विरोध करते हुए एक साथ हो गए हैं। हजारों ग्रामीण किरंदुल थाना क्षेत्र के ग्राम गुमियापाल में इकट्ठे हुए। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन वास्‍तविक ग्रामसभा की बजाए फर्जी तरीके से ग्राम सभा बनाकर करके लौह अयस्‍क खनन कर रहे हैं।


ree

https://www.facebook.com/286019728408466/posts/1266496477027448/

Comments


bottom of page