top of page

आकास द्वारा गांव गोद लिया, समाज की कुरीतियों पर प्रहार करते हुए डी. जे. प्रतिप्रतिबन्ध

Updated: Mar 23, 2021


ree

आकास द्वारा गांव गोद लिया जाकर विशेष ग्राम सभा के माध्यम से समाज की कुरीतियों पर प्रहार करते हुए डी. जे. पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध ।।

आपकी जय !

ग्राम पंचायत इमली पाड़ा कला में आज दिनांक 26 फरवरी, 2021 को विशेष ग्राम सभा रखी गई। बैठक में ग्राम के प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति अनिवार्यतः उपस्थित रहा। ग्राम के सर्वांगीण विकास हेतु ग्राम विकास समिति का गठन किया गया।


समाज पर डी. जे. के माध्यम से पड़ने वाले कुप्रभाव को रोकने हेतु सभी ग्राम वासियों द्वारा सर्वानुमति से दिनांक 01 फरवरी 2021 से इसे प्रभावी तरीके से लागू किए जाने हेतु सहमति दी गई । यदि कोई प्रतिबन्ध के पश्चात भी डी. जे. का उपयोग करते है तो ग्राम विकास समिति के माध्यम से 21000 हजार रु. का जुर्माना किया जाएगा । ग्राम विकास समिति का गठन किया जाकर ग्राम के सभी परिवारों के प्रत्येक सदस्य से एक रुपया प्रति व्यक्ति के मान से प्रतिदिन ग्राम के उत्थान हेतु ग्राम विकास समिति के खाते में जमा किए जाएंगे। मृत्यु भोज (नुक्ता कार्यक्रम) पर व्यर्थ खर्च पर प्रतबंध लगाया गया। ग्राम में किसी भी कार्यक्रम शादी - ब्याह या अन्य कार्यक्रम पर शराब पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । शासन की सभी योजनाएं ग्रामवासी को मिले इस हेतु ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि, प्रशासनिक प्रतिनिधि, ग्राम विकास समिति एवं आकास संगठन के माध्यम से ग्राम वासियों को सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। शिक्षा के लोकव्यापीकरण करने हेतु ग्राम में आकास संगठन एवं ग्राम विकास समिति के माध्यम से संपूर्ण गांव को साक्षर ही नहीं उचित शिक्षा दिए जाने हेतु पूर्ण प्रयास किए जाएंगे। उक्त बैठक में उपस्थित सभी ग्रामवासियों का आभार।


ग्राम विकास समिति ग्राम इमली पाड़ा कला


ree

Tags- Porlal Kharte, Akash, Akas, Imli Pada Gramsabha, DJ Ban

Comments


bottom of page